उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

खुशखबरी: पिथौरागढ़ से गाजियाबाद के लिए हवाई सेवा शुरू, 9 सीटर विमान ने भरी उड़ान - पिथौरागढ़ हवाई सेवा गाजियाबाद

नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए 11 अक्टूबर से विमान सेवा की शुरुआत हो गई है. दीपावली से पहले प्रदेश की जनता के लिये ये पहल एक अच्छी सौगात है. इसका सीधा फायदा सीमांत जिले के लोगों को मिल सकेगा.

नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए विमान सेवा शुरू.

By

Published : Oct 11, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Oct 11, 2019, 4:57 PM IST

पिथौरागढ़: नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन एयरपोर्ट के लिए विमान सेवा 11 अक्टूबर यानि आज से शुरू हो गई है. हेरिटेज एविएशन का नाइन सीटर विमान ने पिथौरागढ़ से गाजियाबाद के लिये उड़ान भरी. इस हवाई सेवा के शुरू होने से सीधा फायदा सीमांत की जनता को मिलेगा. जिले में पर्यटन को भी पंख लगने की उम्मीद है.

नैनीसैनी एयरपोर्ट से हिंडन (गाजियाबाद) के लिए विमान सेवा शुरू.

बता दें कि जनपद में नैनीसैनी हवाई सेवा पर्यटन के लिहाज से काफी अहम है. जिले में पर्यटन को गति मिलने के साथ ही इस पहल से लोगों का सफर भी आसान होगा. गौर हो कि केंद्र की महत्वकांक्षी 'उड़ान योजना' के तहत हेरिटेज एविएशन के नाइन सीटर विमान ने आज सुबह 11.30 बजे पिथौरागढ़ से हिंडन के लिए पहली उड़ान भरी. दोपहर 12.30 बजे ये फ्लाइट हिंडन पहुंची. नैनीसैनी से हिंडन का किराया 2270 रुपया निर्धारित किया गया है. वहीं जिले की नैनीसैनी हवाई पट्टी से देहरादून के लिए विमान सेवा 13 सितंबर से संचालित हो रही है.

हिंडन से दिन में एक बजे फ्लाइट रवाना होकर 2 बजे नैनीसैनी पहुंचेगी. इसके साथ ही देहरादून के लिए दो फ्लाइट नियमित संचालित होती रहेंगी. हिंडन एयरपोर्ट के लिए हवाईसेवा संचालित होने से पिथौरागढ़ से दिल्ली की दूरी काफी कम हो जाएगी.

ये भी पढ़े:कुमाऊं की काशी में क्या है पंचायतों की स्थिति, यहां जानें

सड़क के जरिये पिथौरागढ़ से दिल्ली पहुंचने में बस से 18 घंटे लगते हैं. लेकिन हवाई सेवा के जरिये अब ये दूरी मात्र 1 घंटे में तय की जा सकेगी. हैरिटेज एविएशन के मुताबिक समर सीजन की बुकिंग 26 अक्टूबर तक है. 26 अक्टूबर के बाद विंटर सीजन की बुकिंग शुरू होगी.

Last Updated : Oct 11, 2019, 4:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details