पिथौरागढ़:नैनी-सैनी हवाई पट्टी से शुरू हुई नियमित उड़ान सेवा 9 फरवरी से बंद पड़ी है. हवाई सेवा दोबारा शुरू करने को लेकर डीजीसीए ने परमिशन दे दी है. लेकिन विमानन कंपनी हेरिटेज एविएशन ने सेवा सुचारू करने को लेकर अभी कोई संकेत नहीं दिए हैं.
पढ़ें- समय रहते नहीं चेते तो ग्लोबल वार्मिंग से खत्म हो जाएगी खेती, US के प्रोफेसरों ने जताई चिंता
केंद्र सरकार की उड़ान योजना के तहत देहरादून-पंतनगर-पिथौरागढ़ के लिए 17 जनवरी से हवाई सेवा शुरू की गई थी. इसके तहत विमानन कंपनी हेरिटेज एविएशन द्वारा 9 सीटर जहाज चलाया गया था. लेकिन 9 फरवरी को विमान में तकनीकी खराबी आने के कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया. वहीं पंतनगर से पिथौरागढ़ के लिए उड़ान भरते समय कुछ देर बाद ही आसमान में विमान का दरवाजा खुला गया था. पायलट ने किसी तरह विमान को सुरक्षित पंतनगर एयरपोर्ट उतारा था. इस घटना के बाद से ही पिछले चार महीने से हवाई सेवा बंद पड़ी है.
पढ़ें- नशे में धुत पर्यटकों का हाई वोल्टेज ड्रामा, राहगीरों को कुचलने की कोशिश
डीजीसीए ने विमान की जांच के बाद हवाई सेवा की अनुमति दे दी थी. लेकिन हवाई सेवा शुरू करने को लेकर विमानन कंपनी हेरिटेज एविएशन ने अभी तक अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे का कहना है कि हवाई सेवा शुरू करने को लेकर अन्य विमानन कंपनियों से भी बातचीत की जा रही है. साथ ही जिलाधिकारी ने हवाई सेवा जल्द शुरू होने की बात कही है.