बेरीनाग: अतिक्रमण के खिलाफ एडीएम डॉ. शिव कुमार बरनवाल के नेतृत्व में बेरीनाग, राईआगर, पांखू क्षेत्र में प्रशासन ने अभियान चलाया. जिसमें एनएच, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग सहित सरकारी जमीन पर हुए दो दर्जन कच्चे और पक्के अतिक्रमणों को जेसीबी मशीन और मजदूरों के माध्यम से हटाया गया. बेरीनाग नगर में नालियों पर कच्चा और पक्का अतिक्रमण हटाया गया. वहीं त्रिपुरा देवी के पास तीन कच्चे निर्माण कर बनाए गए ढाबों को हटाया गया.
प्रशासन ने हटाया अतिक्रमण एसडीएम अनिल कुमार शुक्ला ने बताया की सरकारी भूमि पर अतिक्रमण करने वालों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. अतिक्रमण करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. एक सप्ताह के भीतर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन के द्वारा फिर अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर अतिक्रमण को हटाया जाएगा.अतिक्रमण हटाने के दौरान प्रभारी निरीक्षक बेरीनाग प्रभात कुमार के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा.वहीं कोटमन्या पांखू मोटर मार्ग में तहसीलदार कुंदन सिंह नयाल के नेतृत्व में अभियान चलाया गया.
पढ़ें- हरिद्वार में 3 अवैध धार्मिक स्थलों पर चला 'पीला पंजा', सीएम बोले- सफाई अभियान जारी, बुलडोजर भ्रमण पर है जहां जेसीबी मशीन से 7 स्थानों पर अतिक्रमण को ध्वस्त किया गया और कुछ अतिक्रमणकारियों ने प्रशासन की टीम के आते ही खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया. पांखू कोटगाड़ी मोटर मार्ग में अतिक्रमण जेसीबी मशीन के माध्यम से हटाया गया. बता दें कि प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. लोगों ने जहां भी अतिक्रमण किया है पहले प्रशासन द्वारा चिन्हित किया जा रहा है, फिर एक्शन लिया जा रहा है. कई स्थानों पर नोटिस मिलने के बाद लोग खुद ही अतिक्रमण हटाते दिख रहे हैं.
हल्द्वानी में पुलिस चलाएगी अभियान:अगर आप रात में यातायात के नियमों का पालन नहीं कर रहे हो तो खबर आपके लिए है. नैनीताल पुलिस अब रात में भी यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है . पुलिस और यातायात पुलिस रात्रि में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. एसपी सिटी हरबंस सिंह ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस और सीपीयू के साथ ही थाना और चौकी पुलिस को विशेष चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. अक्सर देखा जाता है कि लोग रात्रि में शराब पीकर गाड़ी चलाने के साथ-साथ प्रेशर हॉर्न और मॉडिफाइड साइलेंसर से ध्वनि प्रदूषण करते हैं. ऐसे में पुलिस रात में भी विशेष चेकिंग अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने जा रही है. कार्रवाई के लिए एक अलग टीम भी बनाई गई है.