उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग: अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा, वाहन को किया सीज - बेरीनाग हिंदी समाचार

बेरीनाग में जिला प्रशासन ने अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया है. जिससे खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

berinag
अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा

By

Published : Jan 11, 2020, 10:00 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 10:52 PM IST

बेरीनाग: जिला प्रशासन को पिछले काफी दिनों से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. इसी कड़ी में राजस्व पुलिस ने तहसीलदार ललित मोहन तिवारी के नेतृत्व में अवैध खनन के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान नाचनी मार्ग से आ रहे एक वाहन को रोककर ले जाए जा रहे रेत के कागजात दिखाने को कहा, तो वाहन चालक के पास कागजात नहीं थे. जिसके बाद उस वाहन को सीजकर दिया गया.

अवैध खनन पर चला प्रशासन का डंडा.

वहीं, पुलिस पूछताछ में वाहन चालक ने बताया कि वो नाचनी क्षेत्र से अवैध रेत भरकर ला रहा था. इस अभियान में राजस्व उप निरीक्षक मनीष प्रसाद, विपिन चंद्र पाठक सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे. वहीं, तहसीलदार ललित मोहन तिवारी ने बताया कि अवैध खनन के खिलाफ ये अभियान लगातार जारी रहेगा. अवैध खनन करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा. उधर, प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफिया में हड़कंप मचा हुआ है.

ये भी पढ़ें: हरिद्वार में बेखौफ घूम रहा आदमखोर गुलदार, फिर एक शख्स को बनाया निशाना

लोगों की मानें तो खनन माफिया द्वारा बेरीनाग, चौकोड़ी, चैड़मन्या और सेराघाट जैसे क्षेत्रों में बड़ी मात्रा में अवैध खनन किया जा रहा है. लोगों का कहना है कि प्रशासन की अनदेखी के चलते खनन माफिया के हौसले काफी बुलंद हो गए थे. लेकिन प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद अवैध खनन पर कुछ हद तक रोक लगेगी.

Last Updated : Jan 11, 2020, 10:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details