पिथौरागढ़: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है. जनता से मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने नगरपालिका और राजस्व विभाग की एक टीम गठित की है. जो जगह-जगह जाकर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाने का काम कर रही है. वहीं टीम ने मंगलवार को श्रम विभाग कार्यालय के पास सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी.
पिथौरागढ़ नगर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नगरपालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटी है. पिथौरागढ़ नगर में अतिक्रमण को लेकर जनता की शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिसके बाद सरकारी जमीन और सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज हो गया है.