उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा - Administration started encroachment removal campaign in Pithoragarh

जनता से मिल रही शिकायतों के बाद पिथौरागढ़ नगर पालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.

pithoragarh news
pithoragarh news

By

Published : Feb 18, 2021, 8:09 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 9:44 PM IST

पिथौरागढ़: अवैध अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चलना शुरू हो गया है. जनता से मिल रही शिकायतों के बाद प्रशासन ने नगरपालिका और राजस्व विभाग की एक टीम गठित की है. जो जगह-जगह जाकर अवैध अतिक्रमण को चिन्हित कर उसे हटाने का काम कर रही है. वहीं टीम ने मंगलवार को श्रम विभाग कार्यालय के पास सरकारी जमीन पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाया और अतिक्रमणकारियों को सख्त हिदायत दी.

अवैध अतिक्रमण पर चला प्रशासन का डंडा.

पिथौरागढ़ नगर में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. नगरपालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम विभिन्न स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान में जुटी है. पिथौरागढ़ नगर में अतिक्रमण को लेकर जनता की शिकायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया है. जिसके बाद सरकारी जमीन और सड़क किनारे अतिक्रमण हटाने का अभियान तेज हो गया है.

ये भी पढ़ेंःतीन दिन से जल रहे रुद्रप्रयाग के जंगल, अधिकारी बेखबर

वहीं, मंगलवार को श्रम विभाग के पास किये गए अतिक्रमण पर प्रशासन का डंडा चला है. अवैध तरीके से रह रहे लोगों को हटाते हुए प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को सख्त चेतावनी दी है. पिथौरागढ़ के उपजिलाधिकारी तुषार सैनी ने बताया कि नगर क्षेत्र में नगरपालिका और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा किसी भी प्रकार के अतिक्रमण को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है. आगे भी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ उनका अभियान लगातार जारी रहेगा.

Last Updated : Feb 18, 2021, 9:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details