बेरीनाग: अवैध खनन के खिलाफ बेरीनाग तहसील प्रशासन सख्त हो चला है. प्रशासन ने अवैध खनन करने वालों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाते हुए बुधवार देर रात 3 वाहनों को अवैध खनन सामाग्री के साथ सीज की कार्रवाई की.
नायब तहसीलदार हिमांशु जोशी ने बताया कि अवैध खनन करने वालों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है, साथ ही सभी राजस्व उप निरीक्षकों से क्षेत्र में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने के निर्देश दिए गए हैं.