उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः अस्पताल से डिस्चार्ज होने वाले मरीजों को दिया गया कोरोना कार्ड, कहा-Thank You

पिथौरागढ़ जिले में बाहरी राज्यों से आए 70 कोरोना मरीजों में से 65 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा जा चुका है. घर रवाना करने से पहले प्रशासन ने सभी को कोरोना कार्ड दिया. जिसमें थैंक्यू और होम क्वारंटाइन करने को कहा गया है.

pithoragarh news
कोरोना मरीज डिस्चार्ज

By

Published : Jul 8, 2020, 7:13 PM IST

Updated : Jul 17, 2020, 3:24 PM IST

पिथौरागढ़:कोरोना को मात देने के बाद अपने घर लौट रहे मरीजों को जिला प्रशासन की ओर से एक कार्ड दिया जा रहा है. इस कार्ड के माध्यम से प्रशासन ने कोरोना मरीजों को संक्रमण रोकने में उनके सहयोग के लिए धन्यवाद किया है. साथ ही अगले 14 दिनों तक अपने परिवार और समाज को बचाने के लिए सख्ती के साथ होम क्वारंटाइन का पालन करने की अपील की है.

पिथौरागढ़ जिले में बाहरी राज्यों से आए 70 कोरोना मरीजों में से 65 लोगों के स्वस्थ होने पर उन्हें घर भेजा जा चुका है. घर रवाना करने से पहले प्रशासन ने सभी को कोरोना कार्ड दिया. जिसमें अगले 14 दिनों तक क्वारंटाइन के नियमों का पालन करने को कहा गया है. साथ ही कोरोना से जंग जीतने में प्रशासन को सहयोग देने के लिए शुक्रिया कहा गया है.

प्रशासन ने स्वस्थ हुए मरीजों को दिए कोरोना कार्ड.

ये भी पढ़ेंःप्रवासियों को पर्यटन से जोड़ने की कवायद तेज, होम स्टे योजना पर फोकस

बता दें कि लॉकडाउन के बाद जिले में अब तक कुल 47,796 व्यक्ति बाहर से लौटे हैं. जिनमें से 42,364 लोगों ने 14 दिन का होम या पंचायत क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. अब तक 227 व्यक्तियों को संस्थागत क्वारंटाइन जबकि, 5,175 लोगों को होम और पंचायत क्वारंटाइन में रखा गया है.

वहीं, अब तक जिले से कुल 2,177 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं. जिसमें से 1,980 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है. अभी तक जिले में कुल 70 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. जिसमें से 65 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. बुधवार तक शेष 127 लोगों की जांच रिपोर्ट आनी अभी बाकी है.

Last Updated : Jul 17, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details