ETV Bharat Uttarakhand

उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान, नोडल अधिकारी किए तैनात - DM gave instructions to nodal officers.

कोरोना के बढ़ते मामले देखते हुए जिलाधिकारी ने बैठक कर ब्लॉक स्तर तक नोडल अधिकारी तैनात किए हैं.

ब्लॉक स्तर पर नोडल अधिकारयों को तैनात
Nodal officers posted at block level
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 8:00 AM IST

Updated : Apr 27, 2021, 9:00 AM IST

पिथौरागढ़:प्रदेश के साथ ही जिले में भी कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं.कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए पिथौरागढ़ प्रशासन ने ब्लॉक स्तर तक नोडल अधिकारी तैनात कर दिए हैं. डीएम की मौजूदगी में सभी नोडल अधिकारियों की बैठक में कोरोना से निपटने का प्लान तैयार किया गया. इस दौरान तय हुआ है कि गांव के स्तर तक कोरोना संक्रमितों की पहचान अनिवार्य की जाए. इसके अलावा गांव तक सैंपलिंग करने के साथ ही मेडिकल किट पहुंचाए जाने के भी डीएम ने नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए हैं.

कोरोना की रोकथाम के लिए प्रशासन ने तैयार किया प्लान

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथाम और बचाव के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए जनपद स्तर के साथ ही तहसील और विकासखंड स्तर पर भी सभी आवश्यक व्यवस्थाएं प्रभावी ढंग से सुनिश्चित किए जाने के लिए नोडल अधिकारी बनाए गए हैं. जनपद में कोरोना की रोकथाम के लिए विभिन्न व्यवस्थाएं की जानी हैं.

पढ़ें:कोरोना: दूसरी लहर में अबतक 684 पुलिसकर्मी संक्रमित, SP रैंक के 10 अधिकारी भी शामिल

जिनमें कोविड केयर केन्द्रों का निर्धारण, संक्रमितों के लिए कोविड केयर केद्रों में पर्याप्त आवश्यक औषधि और ऑक्सीजन की व्यवस्था, क्वारंटाइन केन्द्रों का निर्धारण, अधिक से अधिक वैक्सीनेशन, अधिक से अधिक सैंपलिंग, संक्रमण के बचाव के लिए जन-जागरूकता अभियान चलाए जाने और संक्रमित व्यक्ति की मृत्यु होने की स्थिति में कोविड-19 के दिशा-निर्देशानुसार दाह संस्कार और प्रत्येक स्थिति पर नजर रखे जाने के लिए कोविड-19 कंट्रोल रूम में आवश्यक व्यवस्था और तैनाती की जानी है. इन सभी व्यवस्थाओं के प्रभावी अनुश्रवण के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं.

Last Updated : Apr 27, 2021, 9:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details