पिथौरागढ़: जिले के एडीएम आरडी पालीवाल मुनस्यारी के आपदाग्रस्त क्षेत्र धापा का दौरा करने के बाद वापस लौट रहे थे. इस दौरान अचानक रास्ते में बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे. एडीएम ने सूझ-बूझ का परिचय देते हुए अपनी जान बचाई.
दरअसल धापा गांव को जोड़ने वाला मुनस्यारी-लीलम मोटरमार्ग सैनरगाड़ के पास भूस्खलन के चलते बंद है. इस जगह पर लगातार बड़े-बड़े बोल्डर गिर रहे हैं. ऐसे में इस मार्ग को एडीएम और उनके अर्दली तेज सिंह धामी पैदल ही पार कर रहे थे. तभी अचानक एक पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्डर गिरने लगे. ऐसी परिस्थिति में एडीएम ने पहाड़ी से गिरते हुए बोल्डर पर नजर बनाए रखी और सूझ-बूझ से अपनी जान बचाई.