पिथौरागढ़: अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा की. बैठक में उन्होंने कहा कि पिथौरागढ़ नेपाल से लगा सीमांत जिला है. ऐसे सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जाए.
पिथौरागढ़ में एडीजीपी वी मुरुगेशन ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश - पिथौरागढ़ नेपाल से लगा सीमांत जिला
पिथौरागढ़ में अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन ने पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सीमांत जिला होने की वजह से सुरक्षा व्यवस्था समेत नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए. वहीं, एडीजीपी वी मुरुगेशन ने पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया.
![पिथौरागढ़ में एडीजीपी वी मुरुगेशन ने पुलिस अधिकारियों के साथ की बैठक, दिए ये निर्देश Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-17009346-thumbnail-3x2-vmurugation.jpg)
अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरुगेशन (ADGP law and order V Murugesan) ने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का पूर्णतया सत्यापन किया जाए. पहाड़ों पर भी नशा का कारोबार खूब फल फूल रहा है. ऐसे में नशे के खिलाफ पुलिस अधिकारी विशेष अभियान चलाएं. जिससे नशा तस्करी पर लगाम लगाई जा सके. इसके अलावा उन्होंने नशे के प्रति लोगों को ज्यादा से ज्यादा जागरूक करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ेंःचरस के साथ पुलिस ने दो तस्करों को दबोचा, आरोपियों के नेटवर्क का किया खुलासा
इसके अलावा एडीजीपी वी मुरुगेशन (Additional Director General of Police V Murugesan) ने पिथौरागढ़ पुलिस लाइन का भी निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने सैनिकों के साथ सम्मेलन किया. इस दौरान एसपी लोकेश सिंह ने पिथौरागढ़ पुलिस की ओर से किए गए कार्यों के प्रोजेक्ट रिपोर्ट को सौंपी. वहीं, पिथौरागढ़ में बेहतर काम करने वाले पुलिसकर्मियों को एडीजीपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया.