उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने डीडीहाट पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा - Actor appeals for vaccination

अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए डीडीहाट में हैं. उन्होंने जनता से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करने की अपील की है.

actor-sanjay-mishra
डीडीहाट पहुंचे अभिनेता संजय मिश्रा

By

Published : Apr 29, 2021, 7:49 PM IST

पिथौरागढ़: सिनेमा अभिनेता संजय मिश्रा इन दिनों पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अपने ससुराल डीडीहाट पहुंचे हैं. ईटीवी भारत से बातचीत में संजय मिश्रा ने बताया कि पहाड़ का खुशनुमा मौसम और सदाबहार वादियां उन्हें यहां अक्सर खींच लाती है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संकट के दौर में जहां देश में ऑक्सीजन सिलेंडर को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है. वहीं पहाड़ में शुद्ध ऑक्सीजन का भंडार है. यहां के शुद्ध वातावरण में अधिकांश बीमारियां दूर भाग जाती है. अभिनेता संजय मिश्रा ने लोगों से कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण अवश्य करने की अपील की है.

ये भी पढ़ें:पिथौरागढ़ के जंगल में देखा गया उड़ने वाली दुर्लभ लाल गिलहरी का जोड़ा

इन दिनों अपनी ससुराल डीडीहाट पहुंचे सिने अभिनेता संजय मिश्रा ने बताया कि उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावनाएं हैं. उन्होंने मिनी कश्मीर के नाम से विख्यात पिथौरागढ़ जिले को शूटिंग के लिहाज से महत्वपूर्ण बताया.

उन्होंने कहा कि प्राकृतिक नजरिए से ही नहीं बल्कि सांस्कृतिक और धार्मिक नजरिए से भी पहाड़ का विशेष महत्व है. संजय मिश्रा ने बताया कि उनकी आने वाली कई फिल्में उत्तराखंड पर बनने वाली हैं. कोरोना संकट के कारण अभी बड़े बजट की कई फिल्में रुकी हुई हैं. वहीं, संजय मिश्रा के साथ पहाड़ के रिवर्स पलायन पर फिल्म की कहानी लिख रहे डायरेक्टर राजेश आए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details