उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में शेयर करने वाला आरोपी यूपी से गिरफ्तार, भेजा जेल

नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने यूपी के मऊ जिले से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थल थाने में आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी युवक यूपी के मऊ जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

pithoragarh
pithoragarh

By

Published : Mar 3, 2022, 2:39 PM IST

पिथौरागढ़: जनपद में नाबालिग की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने यूपी के मऊ जिले से गिरफ्तार किया है. थल थाने में आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपी युवक यूपी के मऊ जिले का रहने वाला है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

बता दें कि, थल थाना क्षेत्र के कचना गांव के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस में तहरीर दी थी कि उसकी नाबालिग बेटी के आपत्तिजनक फोटो और वीडियो किसी अब्दुल्ला नाम के व्यक्ति द्वारा व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल किए गये हैं. जिस वजह से वह अपमानित महसूस कर रहा है. तहरीर के आधार पर आरोपी व्यक्ति के खिलाफ थल में धारा 354(D)/509/384 और 67(A)/67(B) IT ACT के तहत मामला दर्ज किया गया था.

पढ़ें:नैनीताल STF ने दिल्ली से पकड़े दो साइबर ठग, 19 लाख की धोखाधड़ी के मामले में थी तलाश

पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के निर्देश पर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपी मोहम्मद अब्दुल्ला (21वर्ष) को यूपी के मऊ जिले से गिरफ्तार किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details