पिथौरागढ़: सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार की ऑनलाइन ठगी करने वाले व्यक्ति को थाना जाजरदेवल पुलिस ने साइबर सेल और SOG की मदद से हल्द्वानी से गिरफ्तार कर लिया है. थाना जाजरदेवल में पंकज चंद्र पांडेय ने तहरीर दी थी कि अमित मिश्रा नाम से एक व्यक्ति ने उसे फोन के माध्यम से उत्तराखण्ड सचिवालय में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 68 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी कर ली है.
मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने आरोपी की तलाश के लिए टीम गठित की. पुलिस टीम ने साइबर सेल और SOG की मदद से विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की. जिसके बाद हल्द्वानी के काठगोदाम से आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.