पिथौरागढ़: पुलिस ने 55 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार (55 crore fraud in Pithoragarh ) किया है. पकड़े गए आरोपी पर पिथौरागढ़ पुलिस ने ₹50000 का इनाम घोषित किया था. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह ने मामले का खुलासा किया. आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार(Pithoragarh accused arrested from Mumbai) किया गया है.
एसपी पिथौरागढ़ लोकेश सिंह (SP Pithoragarh Lokesh Singh) ने बताया आरोपी ललित पुनेठा पुत्र प्रकाश चंद्र पुनेठा मूल रूप से शिलपटा पिथौरागढ़ के खिलाफ थाना जाजरेदवेल में विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत थे. आरोपी और उसके 13 अन्य साथियों शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने से गैस एजेंसी एवं इंश्योरेंस के नाम पर करीब ₹55 करोड़ की धोखाधड़ी की गई थी. पूरे मामले में मामला पंजीकृत करते हुए अभी तक 13 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि मुख्य आरोपी 50000 का इनामी ललित पुनेठा फरार चल रहा था. जिसे पिथौरागढ़ पुलिस और एसओजी की टीम ने मुंबई गिरफ्तार किया है.
पढ़ें-Joshimath Hotel Demolition: होटल मलारी इन-माउंट व्यू को गिराने का काम जारी
लोगों द्वारा पैसा वापस मांगने पर उन्हें सामाजिक रूप से प्रताड़ित करने जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. जिस पर पुलिस टीम द्वारा सर्विलांस सेल की मदद से आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से 3 मोबाइल फोन, 1 पासपोर्ट, 3 एटीएम कार्ड, 1 मेट्रो कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 लैपटॉप, आधार कार्ड एवं अन्य सामग्री बरामद हुई है.
पढ़ें-Patwari Paper Leak: अब पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने की चर्चा, 5 दिन पहले हुआ था एग्जाम
गौरतलब है आरोपी ललित पुनेठा पुत्र चन्द्र प्रकाश पुनेठा, निवासी सिल्पाटा पिथौरागढ़ के विरुद्ध शेयर मार्केट इन्वेस्टमेंट के नाम पर ज्यादा लाभांश देने का झांसा देकर निवेशकों से करोड़ों रुपये हड़पने के मामले में थाना जाजरदेवल में धारा- 420/406/504/506 और 3 UPID Act के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया था. जिसकी विवेचना जाजरदेवल के थानाध्यक्ष कुलदीप सिंह द्वारा की जा रही है.
पढ़ें-VPDO भर्ती घोटाला: STF ने UKSSSC के पूर्व अध्यक्ष समेत 6 के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल की
एसपी लोकेश सिंह ने बताया निवेशकों से ठगी मामले में पूर्व में आरोपी धर्मेश जोशी, निवासी भदेलवाड़ा, कमलेश सिंह वल्दिया निवासी आठगांव सिलिंग, तनुजा जोशी निवासी सिलपाटा, पंकज शर्मा निवासी खड़कोट, केवलानंद पुनेठा निवासी सिलपाटा, चंद्र प्रकाश पुनेठा निवासी पिथौरागढ़, प्रकाश जोशी निवासी धारापानी को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया गया है.