उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विदेश में नौकरी के नाम पर ठगे लाखों, आरोपी नोएडा से गिरफ्तार - fraud in the name of job

पिथौरागढ़ पुलिस ने नोएडा से शातिर ठग को गिरफ्तार किया है. ठग ने विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी की थी. अब आरोपी को सलाखों के पीछे भेज दिया गया है.

SP Pithoragarh Lokeshwar Singh
विदेश में नौकरी के नाम पर ठगी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 24, 2023, 6:41 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद कनालीछीना में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया विक्रम सिंह कन्याल निवासी देवखेत पिथौरागढ़ ने थाना कनालीछीना में तहरीर दी थी. जिसमें बताया कि नीरज पाल ने अपने एक साथी के साथ के साथ मिलकर उनसे विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है. पीड़ित के तहरीर पर थाना कनालीछीना में धारा 420/ 120B IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. मामले की विवेचना मेघा शर्मा को दी गई. पुलिस और फाइनेन्सियल फ्राड यूनिट टीम पिथौरागढ़ के प्रयासों से आरोपी नीरज पाल पुत्र स्व शमशेर बहादुर पाल निवासी ग्राम ऊंचाकोट, अस्कोट जिला पिथौरागढ़ को नोयडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

पढे़ं-साइबर ठगों का नया तरीका, व्हाट्सएप-टेलीग्राम पर लोगों से करा रहे यूट्यूब वीडियोज लाइक, फिर...

पूछताछ में आरोपी ने बताया विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उसने डेढ़ लाख की धोखाधड़ी की थी. आरोपी लगातार विदेश भेजे जाने का आश्वासन दे रहा था, साथ ही पीड़ित काे पैसे भी वापस नहीं लौटा रहा था. जिसके बाद पीड़ित परिवार ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया. एसपी पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया लोगों से बार-बार अपील की जा रही है कि विदेश भेजने और साइबर ठगों के झांसे में नहीं आए. अक्सर देखा जा रहा है कि लोग धोखाधड़ी करने वालों के झांसे में आकर अपनी जमा पूंजी गवा रहे हैं. ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. धोखाधड़ी से बचने के लिए पुलिस जन जागरूकता अभियान भी चला रही है. उसके बावजूद लोग धोखाधड़ी के शिकार हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details