पिथौरागढ़: सीमांत जनपद कनालीछीना में विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर डेढ़ लाख की ठगी का मामला सामने आया है. पूरे मामले में पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद आरोपी को नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ लोकेश्वर सिंह ने बताया विक्रम सिंह कन्याल निवासी देवखेत पिथौरागढ़ ने थाना कनालीछीना में तहरीर दी थी. जिसमें बताया कि नीरज पाल ने अपने एक साथी के साथ के साथ मिलकर उनसे विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर 1 लाख 50 हजार रूपये की धोखाधड़ी की है. पीड़ित के तहरीर पर थाना कनालीछीना में धारा 420/ 120B IPC के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया. मामले की विवेचना मेघा शर्मा को दी गई. पुलिस और फाइनेन्सियल फ्राड यूनिट टीम पिथौरागढ़ के प्रयासों से आरोपी नीरज पाल पुत्र स्व शमशेर बहादुर पाल निवासी ग्राम ऊंचाकोट, अस्कोट जिला पिथौरागढ़ को नोयडा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.