पिथौरागढ़: महिला का शारीरिक शोषण और मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पहले से ही शादीशुदा बताया जा रहा है. वहीं, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
बता दें कि, मंगलवार को धारचूला की रहने वाली एक महिला ने नैनीताल के एक युवक के खिलाफ पिथौरागढ़ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. जिसमें महिला ने युवक पर शारीरिक शोषण और गर्भावस्था के दौरान मारपीट करने का आरोप लगाया था. साथ ही आरोप लगाते हुए बताया कि युवक ने पहली शादी को छुपाकर धोखे से उसके साथ विवाह किया है. गर्भवती होने पर युवक ने गर्भपात कराने का दबाव बनाया. साथ ही गर्भावस्था के दौरान उसके साथ मारपीट भी की.