बेरीनाग:सड़क दुर्घटनों को कम करने के लिए हर माह राजधानी से लेकर जिला मुख्यालय और तहसील स्तर तक सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है. लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिखता है. ये बैठक सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित रह जाती है. ऐसा ही बेरीनाग तहसील में देखने को मिल रहा है.
बेरीनाग में दो महीने पहले एक निजी कंपनी ने अपनी टेलीफोन लाइन बिछाने के लिए उडियारी बैंड से कोटमन्या और उडियारी बैंड से थल मोटर मार्ग पर बिना अनुमति के किनारों से सड़क खोद डाली. जिससे सड़क सकरी हो गई. इस वजह से वहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे है.
पढ़ें-मौसम अपडेट: नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना