उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत - बेरीनाग न्यूज

बेरीनाग में दो महीने पहले एक निजी कंपनी ने अपनी टेलीफोन लाइन बिछाने के लिए उडियारी बैंड से कोटमन्या और उडियारी बैंड से थल मोटर मार्ग पर बिना अनुमति के किनारों से सड़क खोद डाली. इस मामले में प्रशासन की लापरवाही साफ तौर पर देखी जा रही है.

बेरीनाग
बेरीनाग

By

Published : Jun 14, 2020, 2:07 PM IST

बेरीनाग:सड़क दुर्घटनों को कम करने के लिए हर माह राजधानी से लेकर जिला मुख्यालय और तहसील स्तर तक सड़क सुरक्षा समिति की बैठक होती है. लेकिन धरातल पर इसका कोई असर नहीं दिखता है. ये बैठक सिर्फ खानापूर्ति तक ही सीमित रह जाती है. ऐसा ही बेरीनाग तहसील में देखने को मिल रहा है.

बेरीनाग में दो महीने पहले एक निजी कंपनी ने अपनी टेलीफोन लाइन बिछाने के लिए उडियारी बैंड से कोटमन्या और उडियारी बैंड से थल मोटर मार्ग पर बिना अनुमति के किनारों से सड़क खोद डाली. जिससे सड़क सकरी हो गई. इस वजह से वहां आए दिन सड़क हादसे हो रहे है.

पढ़ें-मौसम अपडेट: नैनीताल, चंपावत और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना

ताज्जुब की बात ये है कि लोक निर्माण विभाग और एनएच के अधिकारियों ने आगे की कंपनी को सड़क खोदने की अनुमति दे दी है, जबकि पहले ही खोदी हुई सड़क को अभीतक सही नहीं कराया गया है.

सामाजिक कार्यकर्ता मनोज कुमार ने प्रशासन से पहले खोदी गई सड़क की मरमम्त कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि इस मार्ग में कोई भी दुर्घटना होती है तो जिम्मेदारी प्रशासन की होगी.

जब इस बारे में लोक निर्माण के सहायक अभियंता बीएस नेगी से बात कि गई हो उन्होंने कहा कि कंपनी को पहले खोदी गई सड़क को भरने के आदेश दिये गये है. यदि कंपनी नियम विरुद्ध कार्य करेगी तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details