पिथौरागढ़: जिले में पहली बार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदेश सम्मेलन होने जा रहा है. 11 दिसंबर से प्रदेश सम्मेलन का आगाज होने वाला है. जिसमें शुरुआती दो दिनों तक अभ्यास वर्ग आयोजित किया जाएगा. जिसके बाद 13 दिसंबर को सम्मेलन का आयोजन होगा. सम्मेलन में प्रदेश भर के पदाधिकारी शिरकत करेंगे. परिषद के कार्यकर्ताओं ने सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए कमर कस ली है.
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रांतीय अधिवेशन 13 दिसंबर को पिथौरागढ़ में आयोजित होगा. अधिवेशन से पूर्व दो दिवसीय अभ्यास वर्ग का भी आयोजन किया जाएगा. संगठन के प्रदेश मंत्री रोहित ओझा ने बताया कि 11 एवं 12 दिसंबर को स्थानीय विवेकानंद विद्या मंदिर में प्रांतीय अभ्यास वर्ग कराया जाएगा. जबकि 13 दिसंबर को प्रांतीय अधिवेशन होगा. अधिवेशन में अखिल भारतीय विश्वविद्यालय कार्यप्रमुख श्रीहरि बोरकर और क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज नीखाल भी शिरकत करेंगे.