पिथौरागढ़: बॉर्डर इलाकों में संचार और सड़क की बदहाली के विरोध में आम आदमी पार्टी ने पिथौरागढ़ में प्रदर्शन किया. आप नेताओं का कहना है कि राज्य बनने के 20 साल बाद भी बॉर्डर के इलाके जरूरी सुविधाओं से महरूम हैं. इसके लिए आप ने कांग्रेस और भाजपा को बराबर जिम्मेदार ठहराया. साथ ही सरकार से मांग की कि जल्द ही बॉर्डर इलाकों को जरूरी सुविधाओं से जोड़ा जाए.
सीमान्त क्षेत्र की उपेक्षा को लेकर आप कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को पिथौरागढ़ जिलाधिकारी कार्यालय में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सीमान्त क्षेत्र में संचार सुविधा देने के साथ ही टनकपुर-जौलजीबी सड़क मार्ग के निर्माण की मांग की. पार्टी के संगठन महामंत्री दीवान मेहता ने कहा कि चीन और नेपाल से जुड़े सीमान्त क्षेत्रों में मोबाइल कनेक्टिविटी नहीं होने से स्कूली बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई बाधित हो रही है.