उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विक्षिप्त महिला के लिए लोगों ने बढ़ाए मदद के हाथ, प्रशासन से लगाई घर पहुंचाने की गुहार - केदारनाथ त्रासदी

2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद विभिन्न राज्यों के हजारों लोग लापता हो गए थे. इसके बाद कई लोग विक्षिप्त लोग आज भी देवभूमि में पाए जाते हैं. वहीं बेरीनाग में एक कर्नाटक की महिला पाई गई, जो मानसिक रूप से असंतुलित है.

विक्षिप्त महिला.

By

Published : May 5, 2019, 10:47 AM IST

बेरीनाग: 2013 में आई केदारनाथ आपदा के बाद विभिन्न राज्यों के हजारों लोग गुम हो गए थे, जिसमें कुछ गुमशुदा लोगों को बाद में पहचान होने पर प्रशासन की मदद से घर भेजा गया. लेकिन अभी भी प्रदेश के कई क्षेत्रों में विक्षिप्त लोग घूमते दिखाई दे रहें हैं. इसी के चलते पिछले एक माह से बेरीनाग क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला विभिन्न क्षेत्रों में घूमती दिखाई दे रही है. जो अपने को कर्नाटक के बैंगलोर विजयनगर की निवासी बता रही है.

पिछले एक माह से क्षेत्र में 45 वर्षीय महिला विभिन्न क्षेत्रों में घूम रही है, जो अपने को कर्नाटक के बैंगलोर विजयनगर की रहने वाली बता रही है. इससे अधिक कुछ भी जानकारी नहीं दे पा रही है. पिछले दो दिनों से राजकीय हाईस्कूल दशौली के परिसर में यह महिला घूम रही है. महिला अपनी भाषा में कुछ बोलने का प्रयास कर रही है. साथ ही अपने पति का नाम सूर्यमणी बता रही है. विद्यालय के शिक्षकों ने भी इस महिला के सन्दर्भ में जानकारी जुटानी चाही, लेकिन भाषा समझ में न आने के कारण कुछ खास पता नहीं चल पा रहा है.

क्षेत्र के ग्रामीण महिला को खाने के लिए भोजन भी दे रहे हैं. साथ ही उन्होंने प्रशासन से महिला को किसी आश्रम या उसके घर पहुंचाने की अपील की है. वहीं लोगों का कहना है कि महिला रात्रि के समय भी घूम रही है, जिससे कभी भी अप्रिय घटना घट सकती है. वहीं लोगों ने इस बात की जानकारी प्रशासन को दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details