उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

10 साल छोटी लड़की पर आया सिरफिरे का दिल, ना सुनने पर उतारा मौत के घाट - एक तरफा प्यार में हत्या

एक तरफा प्यार में ना सुनने पर सिरफिरे ने लड़की की गर्दन पर दरांती से ताबड़तोड़ कई वार किए. कुछ ही देर में लड़की की मौत हो गई. वहीं आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गया.

कविता फाइल फोटो
कविता फाइल फोटो

By

Published : Aug 31, 2020, 7:26 PM IST

Updated : Aug 31, 2020, 8:04 PM IST

पिथौरागढ़: एक तरफा प्यार में एक सिरफिरे आशिक ने लड़की की निर्मम हत्या कर दी. बताया जा रहा है आरोपी को लड़की की ना इस कदर से नागवार गुजरी कि उसने दरांती से लड़की की गर्दन पर कई वार कर दिए. जिसके बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये सनसनीखेज वारदात पिथौरागढ़ जिले के झूलाघाट में हुई है. एक सिरफिरे आशिक ने एकतरफा प्यार में जायल गांव की कविता भट्ट की निर्मम हत्या कर दी. आरोपी राजेश चंद भी जायल गांव का ही रहने वाला है. 32 साल का राजेश गांव में खेती-बाड़ी करता है और अविवाहित है.

युवक ने की युवती की हत्या.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, 22 साल की कविता पिथौरागढ़ महाविद्यालय से बीए कर रही थी. राजेश उसे अक्सर परेशान करता था. आरोप है कि राजेश कविता को दूसरी जगह शादी होने पर जान से मारने की धमकी भी दिया करता था. कविता को शायद इस बात का इल्म नहीं होगा कि राजेश की सनक उसकी जान ले लेगी.

पढ़ेंः अल्मोड़ा: घर के अंदर बुजुर्ग की मिली सड़ी-गली लाश, छानबीन में जुटी पुलिस

वारदात रविवार देर शाम की बताई जा रही है. राजेश ने कविता को फिर परेशान करने की कोशिश की. जब कविता पर राजेश की बातों का कोई फर्क नहीं पड़ा तो सिरफिरे ने दरांती से कविता पर हमला बोल दिया. उसने कविता की गर्दन पर दरांती से ताबड़तोड़ कई वार किए. कुछ देर में ही कविता ने दम तोड़ दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद वह मौके से फरार हो गया.

उधर, वारदात की खबर मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. साथ ही पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज कर दी है. पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी का कहना है कि आरोपी की तलाश के लिए कई टीमों का गठन किया गया है. जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा. उधर, कविता के घरवाले बदहवाश स्थिति में हैं.

Last Updated : Aug 31, 2020, 8:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details