बेरीनागःसेना भर्ती के लिए युवाओं को कोविड टेस्ट की रिपोर्ट अनिवार्य करने के बाद विकासखंड बेरीनाग से सेना भर्ती में जाने वाले युवाओं के लिए सीएचसी में कोरोना सैंपल का शिविर लगाया गया. वहीं सैंपल देने के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में युवा अस्पताल परिसर में पहुंच गए. जहां युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए कर्मचारियों के हाथ-पांव फूल गए. जिसके बाद थानाध्यक्ष सुशील जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बड़ी मुश्किल से युवाओं को लाइन में खड़ा किया. तब जाकर कोरोना की सैंपलिंग शुरू हो पाई.
ये भी पढ़ेंःपूर्व मंत्री ने की टिहरी महोत्सव रद्द करने की मांग, कहा- आपदा प्रभावितों की मदद में खर्च हो पैसा