उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग और चौकोड़ी में अवैध निर्माण ध्वस्त, जारी रहेगी कार्रवाई - एसडीएम अभय प्रताप सिंह

तहसील प्रशासन ने बेरीनाग और चौकोड़ी में अवैध तरीके से बने एक दर्जन मकानों को ध्वस्त किया गया. एसडीएम ने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

berinag news
berinag news

By

Published : Dec 16, 2020, 3:34 PM IST

बेरीनाग: तहसील प्रशासन द्वारा विकास प्राधिकरण को नोटिस देने के बाद भी कुछ भवनों में नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस पर पिछले दिनों ने प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही थी. मंगलवार को तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुये बेरीनाग और चौकोड़ी में अवैध तरीके से बन रहे एक दर्जन मकानों को ध्वस्त किया.

प्रशासन ने मौके पर मिली सामाग्री को भी सीज कर दिया है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लोगों से बिना नक्शा पास किये बिना भवन निर्माण कार्य नहीं करने को लगातार कहा जा रहा है. नोटिस देने के बाद भी कई लोग चोरी छुपे भवन निर्माण करवा रहे थे, जिन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंःलंबित बाह्य सहायतित परियोजना के 8 प्रस्ताव इस वित्तीय वर्ष में होंगे शामिल

एसडीएम ने कहा कि किसी भी हालत में बेरीनाग चौकोड़ी क्षेत्र में अवैध निर्माण नहीं होने दिया जाएगा. निर्माण कार्य को ध्वस्त करने के साथ ही कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. यह अभियान लगातार जारी रहेगा. गौर हो कि पूर्व में माननीय उच्च न्यायालय ने चौकोड़ी और बेरीनाग में यथास्थिति रखने और निर्माण कार्य पर पूरी तरह से रोक लगाने के आदेश दिये हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details