बेरीनाग: तहसील प्रशासन द्वारा विकास प्राधिकरण को नोटिस देने के बाद भी कुछ भवनों में नियमों को ताक में रखकर निर्माण कार्य किया जा रहा था. इस पर पिछले दिनों ने प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही थी. मंगलवार को तहसील प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुये बेरीनाग और चौकोड़ी में अवैध तरीके से बन रहे एक दर्जन मकानों को ध्वस्त किया.
प्रशासन ने मौके पर मिली सामाग्री को भी सीज कर दिया है. एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने बताया कि लोगों से बिना नक्शा पास किये बिना भवन निर्माण कार्य नहीं करने को लगातार कहा जा रहा है. नोटिस देने के बाद भी कई लोग चोरी छुपे भवन निर्माण करवा रहे थे, जिन पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जा रही है.