बेरीनाग: विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर हर कोई पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरुक करने का काम कर रहा है. वहीं, पिथौरागढ़ के बेरीनाग क्षेत्र में नवविवाहित वर-वधु ने सात फेरों के बाद पौधरोपण कर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है. स्थानीय लोगों ने नवविवाहित दंपति के इस पहल की सराहना करते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी है.
बेरीनाग: सात फेरे के बाद दुल्हा-दुल्हन ने किया पौधरोपण, पर्यावरण बचाने का दिया संदेश - wedding
पिथौरागढ़ के बेरीनाग में नवविवाहित वर-वधु ने सात फेरों के बाद पौधरोपण कर लोगों से पर्यावरण बचाने की अपील की है.
बेरीनाग में दुल्हा दुल्हन ने पर्यावरण दिवस पर दिया संदेश
पढ़े-मसूरी: 'अनलॉक 1' में पर्यटन को मिल सकता है बढ़ावा, व्यापारियों में जगी उम्मीद
बता दें, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर शेरखाना गांव के गंगोलीहाट से दूल्हा दीपक कुमार की शादी पांखू के शेरखाना गांव की दुल्हन उजाला के साथ हुई. शादी के दौरान वर-वधु ने ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज कार्की एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश आर्या की प्रेरणआ से पौधरोपण किया. इस दौरान ग्रामीणों ने नवविवाहित दंपति के इस पहल की सराहना करते हुए वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी.