बेरीनागः पुलिस ने एक चरस तस्कर को गिरफ्तार किया है. मौके पर तस्कर के पास से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई है. वहीं, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक, नाचनी पुलिस और SOG की टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक तस्कर भारी मात्रा में चरस की खेप लेकर जा रहा है. पुलिस की टीम ने हुपुली पुल के आस-पास छापेमारी की. चमडी रोड पर तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आ गया. मौके पर आरोपी के कब्जे से 3 किलो 400 ग्राम चरस बरामद हुई.