उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट पुल टूटा, अग्रिम पोस्ट से जवानों का संपर्क कटा - भारत-चीन सीमा पर ट्राला पलटा

भारत-चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट मोटरपुल टूट गया है. ऐसे में करीब 20 हजार की आबादी संकट में फंस गई है. घाटी के कई गांवों में आवाजाही बाधित हो गई है.

motor-bridge-collapsed-on-indo-china-border
मोटरपुल ध्वस्त

By

Published : Jan 20, 2020, 1:12 PM IST

Updated : Jan 20, 2020, 1:30 PM IST

पिथौरागढ़:धारचूला तहसील में चीन सीमा को जोड़ने वाला अहम तवाघाट मोटरपुल टूट गया है. बताया जा रहा है कि मालपा से आगे सड़क काटने के लिए पुल से जेसीबी मशीन को लेकर ट्राला गुजर रहा था, उसी वक्त पुल भरभरा कर गिर गया. हादसे में ट्राला चालक नवीन सिंह (32 ) निवासी हिमाचल और पोकलैंड ऑपरेटर सुरेंद्र कुमार (40 ) निवासी पंजाब घायल हो गए हैं.

तवाघाट पुल टूटा.

इसी पुल के जरिए सुरक्षाबल चीन सीमा तक पहुंचते थे. यही नहीं पुल टूटने से बॉर्डर के दर्जनों गांवों का भी दुनिया से संपर्क टूट गया है. मानसरोवर यात्री भी इसी पुल से पवित्र कैलाश मानसरोवर के दर्शन के लिए जाते थे. ये पुल बीआरओ के अधीन है. पुल के टूटने से अब जवानों और सीमांत लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.

पुल के ध्वस्त होने से भारत-चीन सीमा पर तैनात सेना, एसएसबी और आईटीबीपी की अग्रिम चौकियों तक सामान पहुंचाने में दिक्कत आएगी. वहीं व्यास घाटी के सात गांवों और चौदास घाटी के कई गांवों के लिए आवाजाही बाधित हो गयी है.

यह भी पढ़ेंः सवालों के घेरे में जॉलीग्रांट एयरपोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था, ड्रेनेज सिस्टम और खोखली दिवारें बयां कर रहीं हकीकत

करीब 20 हजार की आबादी संकट में फंस गई है. क्षेत्र के लोगों ने फिलहाल बैली ब्रिज बनाने और बाद में स्टील गार्डर पुल का निर्माण करने की मांग की है. वहीं अधिकारियों का कहना है कि 15 दिन के भीतर बैली ब्रिज का निर्माण हो जाएगा.

Last Updated : Jan 20, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details