बेरीनागःपिथौरागढ़ के बेरीनाग में एक शिक्षक सहित 9 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. एक परिवार के पति-पत्नी और बच्चा भी कोरोना संक्रमित मिला है.
प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सिद्धार्थ पाटनी का कहना है कि कोरोना संक्रमित सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है. इनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं. वहीं बेरीनाग, सेराघाट, चैकोड़ी में 210 लोगों का सैंपल लिया गया है. सीएचसी बेरीनाग में 238 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया.