उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: पोस्टल बैलेट के जरिये अब तक 844 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान - Postal ballot voting in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं में उत्साह देखेने को मिला. जिले की चारों विधानसभाओं में 844 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान किया है.

844-divyang-and-elderly-voters-cast-their-vote-in-the-postal-ballot
844 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने किया मतदान.

By

Published : Feb 9, 2022, 9:42 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा चुनाव 2022 के लिए पोस्टल मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. पहले चरण में बुजुर्ग और विकलांग मतदाताओं ने घर से ही पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया. पहले चरण में अब तक 844 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान कर चुके हैं.

पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 891 लोगों ने पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए आवेदन किया था. जिसके लिए प्रशासन की 101 पोलिंग पार्टियां मतदान के लिए घर-घर भेजी गई. जिले की धारचूला विधानसभा में 150, डीडीहाट में 129, पिथौरागढ़ में 351 और गंगोलीहाट विधानसभा में 214 दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं ने मतदान किया.

पढ़ें-उत्तराखंड बीजेपी का मेनिफेस्टो जारी, सख्त बनेगा लव जिहाद कानून, 24 हजार युवाओं को तत्काल नौकरी

जिलाधिकारी ने कहा कि पोस्टल मतदान में बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं में काफी उत्साह देखने को मिला. इससे अच्छा मतदान प्रतिशत सामने आया है. जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने बताया कि विधानसभा चुनाव में इस बार दिव्यांग और 80+ बुजुर्ग मतदाताओं को निर्वाचन आयोग ने घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी है. चारों विधानसभाओं में 891 में से 844 बुजुर्ग व दिव्यांग वोटरों ने पोस्टल बैलेट से अपना वोट दिया है, जबकि 15 मतदाताओं की मृत्यु हो गई है. वहीं, 5 मतदाताओं ने वोट देने से मना किया जबकि, 27 मतदाता घर पर नहीं मिले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details