बेरीनाग:गंगोलीहाट में एसबीआई कर्मी सहित 8 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव आए हैं. मंगलवार को बैंक के अन्य कर्मियों के सैंपल लिए जाएंगे. फिलहाल, तीन दिन के लिए गंगोलीहाट का स्टेट बैंक में कामकाज बंद रहेगा. क्षेत्र में लगातार पांचवें दिन 12 से अधिक कोरोना मरीज मिले हैं.
आज जीआईसी डोबालखेत में 4, एभूलीगांव जीआईसी में 2, जीआईसी चौरपाल में 1, जीआईसी चहज में 1, कुंजनपुर वार्ड में , ग्राम सभा दुगईआगर में 2 और गंगोलीहाट एसबीआई का 1 कर्मचारी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पवन कार्की ने बताया कि जिस संस्थान में भी कोरोना संक्रमित लोग पाए जा रहे हैं. सुरक्षा की दृष्टि से उक्त संस्थान को 3 दिन के लिए पूर्ण रूप से बंद किया जा रहा है.