पिथौरागढ़/ऋषिकेश: कोरोना संक्रमण के कारण पिथौरागढ़ जिले में मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ रही है. बीते एक पखवाड़े में कोरोना से 8 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि त्यौहारों में बाहरी प्रदेशों से भारी संख्या में लोग आए हैं, जिससे संक्रमण फैल रहा है. बता दें, जिले में अब तक 14 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.
स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि लोग कोरोना के लक्षण आने के बावजूद बीमारी को छुपा रहे है और अंतिम स्टेज में अस्पताल पहुंच रहे हैं, जिस कारण समय पर उन्हें इलाज नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में पिथौरागढ़ सीएमओ डॉ. हरीश चंद्र पंत ने लोगों से अपील की है कि कोरोना के लक्षण पाए जाने पर मरीज तत्काल कोरोना की जांच करवाएं, जिससे समय रहते कोरोना का इलाज हो सके.
बता दें, जिले में अभी तक कुल 1075 कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए हैं, जिनमें से 942 व्यक्तियों को स्वस्थ हो जाने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. जिले में अब कुल 131 एक्टिव केस हैं, जबकि 14 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.
पढ़ें- दिल्ली : बाजारों में एक बार फिर लॉकडाउन की तैयारी में केजरीवाल सरकार