बेरीनाग: कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इसी कड़ी में पिथौरागढ़ जिले में 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसमें 8 लोग गंगोलीहाट क्षेत्र के रहने वाले है. गंगोलीहाट में 8 नए मरीज मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.
वहीं, गंगोलीहाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ पवन कार्की ने बताया कि सभी को बेस चिकित्सालय पिथौरागढ़ में भेज दिया गया है. इनके संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है. जो लोग भी इन मरीजों को संपर्क में आए हैं, उन्हें भी क्वारंटाइन किया जाएगा.