उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में 71 लोगों का हुआ वैक्सीनेशन

कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला और एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने संयुक्त रूप से किया. पहला टीका सीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की को एएनएम प्रेमा देऊपा द्वारा लगाया गया.

Gangolihat
वैक्सीनेशन

By

Published : Jan 21, 2021, 10:54 PM IST

बेरीनाग: सीएचसी गंगोलीहाट में कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के लिए 100 लोगों को पंजीकरण किया. जिसमें से गुरुवार को 71 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. कोरोना वैक्सीनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक मीना गंगोला और एसडीएम भगत सिंह फोनिया ने संयुक्त रूप से किया. पहला टीका सीएससी के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की को एएनएम प्रेमा देऊपा द्वारा लगाया गया.

वहीं, इस मौके पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. हरीश चंद्र पंत, जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. कुंदन कुमार, नगर पंचायत अध्यक्षा जय श्री पाठक, शिक्षा विभाग के प्रभारी भीमराज भंडारी, भाजपा नेता रमेश बोरा समेत अन्य विभागों के समस्त अधिकारी कर्मचारी आदिम मौजूद थे.

पढ़ें-सचिवालय में मीडिया और फरियादियों की एंट्री पर लगा प्रतिबंध हटा

प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पवन कार्की ने बताया कि आज एक सौ लोगों का टीकाकरण के लिए पंजीकरण हुआ था, जिसमें से मात्र 71 लोग ही उपस्थित थे. अभी तक टीकाकरण का प्रतिकूल प्रभाव का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. सरकारी अवकाश को छोड़कर शेष दिनों में टीकाकरण का कार्य किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details