पिथौरागढ़: जिले में राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं होने के कारण लगभग 6 हजार ग्रामीणों को सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है. इंटरनेट कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर में दिक्कत के कारण कई ग्रामीणों के राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. जिसके लिए ग्रामीणों को कई किमी दूर जिला मुख्यालय तक जाना पड़ रहा है.
जिले में धारचूला, मुनस्यारी, बेरीनाग, गंगोलीहाट, बुंगाछीना और कनालीछीना में अभी भी ऑनलाइन व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिस कारण लोगों को मुख्यालय पहुंचकर अपने राशन कार्ड ऑनलाइन करवाने पड़ रहे हैं. पिथौरागढ़ जिले में कुल 1 लाख 26 हजार राशनकार्ड धारक हैं.