उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तकनीकी दिक्कतों की वजह से ऑनलाइन नहीं हुए राशन कार्ड, 6 हजार से ज्यादा लोग परेशान - राशनकार्ड ऑनलाइन

ऑनलाइन राशन कार्ड न होने से पिथौरागढ़ जिले के लगभग 6 हजार लोगों को सरकारी राशन से महरूम रहना पड़ रहा है. जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग के अनुसार अबतक 1 लाख 20 हजार 390 राशन कार्ड ही ऑनलाइन हो पाए हैं.

ग्रामीणों को नहीं मिल रहा सरकारी राशन

By

Published : Jul 26, 2019, 7:18 PM IST

पिथौरागढ़: जिले में राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं होने के कारण लगभग 6 हजार ग्रामीणों को सरकारी राशन नहीं मिल पा रहा है. इंटरनेट कनेक्टिविटी और सॉफ्टवेयर में दिक्कत के कारण कई ग्रामीणों के राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाए हैं. जिसके लिए ग्रामीणों को कई किमी दूर जिला मुख्यालय तक जाना पड़ रहा है.

जिले में धारचूला, मुनस्यारी, बेरीनाग, गंगोलीहाट, बुंगाछीना और कनालीछीना में अभी भी ऑनलाइन व्यवस्था नहीं हो पाई है. जिस कारण लोगों को मुख्यालय पहुंचकर अपने राशन कार्ड ऑनलाइन करवाने पड़ रहे हैं. पिथौरागढ़ जिले में कुल 1 लाख 26 हजार राशनकार्ड धारक हैं.

प्रभारी खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी तुषार सैनी

पढे़ं-पौड़ी के इस जांबाज ने कारगिल में दिखाया था अदम्य साहस, जज्बे और जुनून से लड़ी थी जंग

जिला खाद्य एवं पूर्ति विभाग 1 लाख 20 हजार 390 राशन कार्ड ही आधार सीडिंग के बाद ऑनलाइन कर पाया है. राशनकार्ड ऑनलाइन न होने से लोगों को सस्ते गल्ले की दुकान से राशन नहीं मिल रहा है.

प्रभारी खाद्य एवं पूर्ति अधिकारी तुषार सैनी का कहना है कि जिनके राशनकार्ड ऑनलाइन नहीं हुए है, उनके लिए जिला मुख्यालय में व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी राशनकार्ड ऑनलाइन कर लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details