पिथौरागढ़: भारत नेपाल बॉर्डर पर एक बार फिर अफरा तफरी का माहौल है. लॉकडाउन के सातवें दिन पिथौरागढ़ जिले के धारचूला में करीब 500 से अधिक नेपाली मजदूर फंसे हुए हैं. वहीं भारत और नेपाल दोनों तरफ से पुल बंद होने के कारण सभी नेपाली घर वापस नहीं जा पा रहे हैं. नेपाली मजदूरों ने धारचूला में नेपाल सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर पुल खोलने की मांग की है.
दरअसल, ये सभी मजदूर 14 अप्रैल को नेपाल में होने वाले विसुपति संक्रांति पर्व के लिए घर जाना चाहते हैं. नेपाली मान्यता है कि जो इस त्योहार के दिन अपने घर नहीं आते उन्हें मृत माना जाता है. वहीं नेपाली मजदूरों की घर-वापसी के लिए पिथौरागढ़ प्रशासन नेपाल सरकार से वार्ता कर रहा है. पिथौरागढ़ जिला प्रशासन का कहना है कि नेपाल सरकार ने लॉकडाउन की अवधि बढ़ाकर 7 अप्रैल तक कर दी है.