पिथौरागढ़:नंदा देवी ईस्ट की ओर गए लापता विदेशी पर्वतारोहियों को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. वायुसेना के हेलीकॉप्टर द्वारा आज नंदा देवी क्षेत्र में चलाये गए सर्च ऑपरेशन में गलेशियर पर 5 शव देखे गए हैं. शवों के आस-पास पर्वतारोहियों का सामान भी देखा गया है. शवों को वापस लाने के लिए पुलिस, आईटीबीपी, एसडीआरएफ और वायुसेना की मदद से संयुक्त रणनीति बनाई जा रही है.
उत्तराखंडः नंदा देवी ईस्ट में लापता विदेशी पर्वतारोहियों के 5 शव रेस्क्यू टीम को दिखे - नंदा देवी ईस्ट
15 मई को मुनस्यारी मुख्यालय से विदेशी पर्वतारोहियों का 12 सदस्यीय दल विश्व की सबसे दुर्गम चोटियों में शुमार नंदा देवी ईस्ट फतह करने के लिए निकला था. 31 मई को इस दल के 8 सदस्यों के लापता होने की सूचना प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद से ही रेस्क्यू टीम लापता पर्वतारोहियों की खोजबीन में लगी हुई है.
15 मई को मुनस्यारी मुख्यालय से विदेशी पर्वतारोहियों का 12 सदस्यीय दल विश्व की सबसे दुर्गम चोटियों में शुमार नंदा देवी ईस्ट फतह करने के लिए निकला था. 31 मई को इस दल के 8 सदस्यों के लापता होने की सूचना प्रशासन को मिली थी. जिसके बाद से ही रेस्क्यू टीम लापता पर्वतारोहियों की खोजबीन में लगी हुई है.
आज सोमवार को हेलीकॉप्टर द्वारा चलाये गए सर्च ऑपरेशन में नंदा देवी ईस्ट पर 5 व्यक्तियों के शव देखे गए हैं. आशंका जताई जा रही है कि ये शव लापता सदस्यों के हो सकते हैं. प्रशासन द्वारा इन शवों को लाने के लिए संयुक्त टीम बनाकर भेजा जाएगा. जिसके बाद ही शवों की शिनाख्त हो पाएगी. लापता पर्वतारोहियों में चार यूके, दो यूएसए, एक ओस्ट्रेलिया और एक भारतीय पर्वतारोही है.