उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

4G के नाम पर फर्जीवाड़ा, मोबाइल कंपनियों की ठगी से गुस्साए उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन - मोबाइल कंपनियों की ठगी

जिले में लड़खड़ाई संचार व्यवस्था डिजिटल इंडिया के दावों की पोलखोल रही है. लोगों का आरोप है कि 4जी के नाम पर निजी संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं के साथ ठगी कर रही है.

4G के नाम पर फर्जीवाड़ा

By

Published : Jul 28, 2019, 7:08 AM IST

पिथौरागढ़: जिले में लड़खड़ाई संचार व्यवस्था डिजिटल इंडिया के दावों की पोलखोल रही है. लोगों का आरोप है कि 4जी के नाम पर निजी संचार कम्पनियां उपभोक्ताओं के साथ ठगी कर रही है. नाराज उपभोक्ताओं ने शनिवार को डीएम कार्यालय के आगे प्रदर्शन कर आक्रोश जताया. प्रदर्शनकारियों ने संचार व्यवस्था के जल्द दुरुस्त न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.

4G के नाम पर फर्जीवाड़ा
चरमराई संचार सेवा के चलते जहां उपभोक्ता परेशान हैं, वहीं सरकारी कामकाज भी बुरी तरह से प्रभावित है. बैंकों में लंबी कतारों में खड़े लोगों को घंटो तक इंतजार करना पड़ रहा है. ऑनलाइन पढ़ाई करने वाले छात्र भी परेशान हैं. नाराज उपभोक्ताओं कहना है कि वो लंबे समय से संचार सेवा दुरुस्त करने की मांग कर रहे है. प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई कार्रवाई नही हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details