पिथौरागढ़: कोरोना के लगातार बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी तेज कर दी हैं. निर्माणाधीन बेस अस्पताल में मरीजों के लिए 250 बेड का कोरोना हॉस्पिटल तैयार कर लिया गया है. इसके साथ ही 200 बेड अलग से लगाए जाएंगे. इसके अलावा जिला अस्पताल में 87 बेड सेंट्रल ऑक्सीजन सिस्टम के साथ तैयार किए गए हैं. ऑक्सीजन की कमी न हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने प्राइवेट ऑक्सीजन सिलेंडर का भी अधिग्रहण कर लिया है.
कोरोना संक्रमण की रोकथाम और उपचार के लिए पिथौरागढ़ स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. निर्माणधीन बेस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना मरीजों के लिए 250 बेड तैयार कर लिए हैं. जबकि भविष्य में इसका विस्तार करते हुए कुल 450 बेड लगाए जाने की योजना है.