उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऑल वेदर सड़क निर्माण के चलते खतरे की जद में 40 परिवार - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ का सिरमोड़ा गांव, ऑलवेदर रोड कटिंग के तहत सड़क चौड़ीकरण के काम की वजह से खतरे की जद में आ गया है.लेकिन ग्रामीणों के गुहार लगाने के बावजूद भी कार्यदायी संस्था कोई ध्यान नहीं दे रही है.

Pithoragarh
खतरे की जद में आया सिरमोड़ा गांव

By

Published : Oct 21, 2020, 2:18 PM IST

पिथौरागढ़: जिले ग्रामीण क्षेत्र में ऑलवेदर रोड कटिंग के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में ग्यारहदेवी के करीब सिरमोड़ा गांव पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है. 40 परिवारों वाले इस गांव में हर तरफ की भूमि जमींदोज होती जा रही है. हालांकि NGT की हाई पॉवर कमेटी ने भी ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान हुई गड़बड़ियों को चिन्हित किया है. फिर भी ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं.

ऑल वेदर सड़क निर्माण के चलते खतरे की जद में आए 40 परिवार.

दरअसल, पिथौरागढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली ऑलवेदर सड़क, सिरमोड़ा गांव के ग्रामीणों के लिए खतरा बनती जा रही है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान गांव की तलहटी में जिस तरह कटिंग की गई है, उससे पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है. उधर सड़क किनारे के खेत मलबे से पट चुके हैं, जिस कारण ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, सभी पैदल रास्ते जमींदोज हो चुके हैं. लेकिन कार्यदायी संस्था इस ओर बेपरवाह बनी हुई है.

ये भी पढ़ें:नवरात्र का पांचवा दिन आज, जानिए मां चंडी देवी की महिमा

वहीं, पिछले 2 साल से ऑलवेदर रोड कटिंग का काम हो रहा है, जो अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. लेकिन प्रभावित ग्रामीणों की ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीणों की गुहार के बावजूद भी कार्यदयी संस्था NHI ने गांव को बचाने की कोई कोशिश नहीं की है. वर्तमान हालात को देखते हुए अगर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details