पिथौरागढ़: जिले ग्रामीण क्षेत्र में ऑलवेदर रोड कटिंग के तहत सड़क चौड़ीकरण का काम चल रहा है. ऐसे में ग्यारहदेवी के करीब सिरमोड़ा गांव पूरी तरह खतरे की जद में आ गया है. 40 परिवारों वाले इस गांव में हर तरफ की भूमि जमींदोज होती जा रही है. हालांकि NGT की हाई पॉवर कमेटी ने भी ऑलवेदर रोड कटिंग के दौरान हुई गड़बड़ियों को चिन्हित किया है. फिर भी ग्रामीण डर के साए में जीने को मजबूर हैं.
दरअसल, पिथौरागढ़ के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होने वाली ऑलवेदर सड़क, सिरमोड़ा गांव के ग्रामीणों के लिए खतरा बनती जा रही है. सड़क चौड़ीकरण के दौरान गांव की तलहटी में जिस तरह कटिंग की गई है, उससे पूरा गांव खतरे की जद में आ गया है. उधर सड़क किनारे के खेत मलबे से पट चुके हैं, जिस कारण ग्रामीण खेती नहीं कर पा रहे हैं और ऐसे में उन्हें काफी नुकसान उठाना पड़ रहा है. वहीं, सभी पैदल रास्ते जमींदोज हो चुके हैं. लेकिन कार्यदायी संस्था इस ओर बेपरवाह बनी हुई है.