उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

घास लेने गई महिला को सांप ने डसा, हालात नाजुक

ध्याण गांव में घास काटने गई एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एएनएम सेंटर ले जाया गया. वहीं, सेंटर में एंटीवेनम न उपलब्ध होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

महिला को सांप ने डसा

By

Published : Sep 7, 2019, 3:18 PM IST

पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय से 26 किलोमीटर दूर ध्याण गांव में घास काटने गई एक महिला को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद आनन-फानन में महिला को इलाज के लिए एएनएम सेंटर ले जाया गया. वहीं, सेंटर में एंटीवेनम न उपलब्ध होने के कारण उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

महिला को सांप ने डसा

बता दें कि शुक्रवार को ध्याण गांव की रहने वाली दीपा देवी को जहरीले सांप ने डस लिया. जिसके बाद महिला का जिला अस्पताल ले जाया गया. वहां डॉक्टरों द्वारा पीड़िता को एंटीवेनम दिया गया. जिसके बाद महिला की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. वहीं, एएनएम सेंटर में एंटीवेनम उपलब्ध न होने के कारण स्थानीय लोगों में आक्रोश है.

गौरतलब है कि जिले में सर्पदंश के मामलों में लगातार इजाफा हो रहा है. वहीं, अबतक चार लोगों की सांप के डसने के कारण मौत हो चुकी है. जिसका कारण इन लोगों को समय पर एंटीवेनम न मिल पाना है.

वहीं, इस मामले में एडिशनल सीएमओ राजेश ठकरियाल ने बताया कि एएनएम सेंटरों में डॉक्टर ना होने की वजह से एंटीवेनम नहीं दिया जाता है. सिर्फ ब्लॉक और जिला स्तरीय अस्पतालों में ही एंटीवेनम मुहैय्या कराया जाता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details