बेरीनाग: गंगोलीहाट और बेरीनाग में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है. बुधवार को गंगोलीहाट और बेरीनाग में 35 लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. गंगोलीहाट और गणाई क्षेत्र में 32 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
सीएचसी गंगोलीहाट के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कार्की ने बताया कि लगातार सैम्पलिंग की जा रही है. कोरोना संक्रमित लोगों को कोरोना केयर सेंटर और होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है. गणाई गंगोली बाजार को दो दिनों के लिए बंद किया गया है. गंगोलीहाट तहसील में दो पटवारियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद गुरुवार तक तहसील को बंद किया गया है. वहीं, बेरीनाग में राजकीय हाईस्कूल खोलागांव के प्रधानाचार्य और जीआईसी बेरीनाग के दो छात्र कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.