पिथौरागढ़: लॉकडाउन में राजस्थान के कोटा में फंसे 32 छात्र-छात्राओं को पिथौरागढ़ लाया गया है. मेडिकल जांच के बाद इन छात्रों को संस्थागत क्वारंटाइन किया गया है. वहीं हल्द्वानी में क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर पिथौरागढ़ पहुंचे 4 छात्रों को होम क्वारंटाइन किया गया है.
ये सभी छात्र छात्राएं कोटा में प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग कर रहे थे. सभी छात्र-छात्राओं को रोडवेज की बस से पिथौरागढ़ लाया गया है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने संस्थागत क्वारंटाइन किये गए बच्चों की समय-समय पर मेडिकल जांच, भोजन और अन्य इंतजाम बेहतर करने के निर्देश दिए.