पिथौरागढ़:पंचायत चुनाव के दौरान पिथौरागढ़ में शराब की गंगा बहाई जा रही है. पुलिस ने बीती रात 300 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ एक कैंटर पकड़ा है. वहीं, निर्वाचन विभाग की गाड़ी से तीन पेटी शराब बरामद की गई है. पुलिस ने दोनों मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव शुरू होने से पूर्व ही निर्वाचन विभाग की भूमिका सवालों के घेरे में आ गयी है. पुलिस चेकिंग के दौरान निर्वाचन विभाग की गाड़ी से 3 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई है. पुलिस ने निर्वाचन विभाग की गाड़ी में सवार आबकारी विभाग के वरिष्ठ सहायक नंदलाल बरफाल और निर्वाचन विभाग में चालक रविन्द्रनाथ को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही गाड़ी को भी सीज कर दिया गया है.