पिथौरागढ़: लंबे समय से चिकित्सक को लेकर मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा था. चिकित्सक के ना होने के कारण लोगों को जिला अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते थे. जिसको देखते हुए पिथौरागढ़ जिले को 24 नये बांडधारी चिकित्सक मिल गए हैं. इनमें से अधिकांश चिकित्सकों ने अस्पतालों में कार्यभार ग्रहण भी कर लिया है. नए चिकित्सकों के आने के बाद सीमांत क्षेत्रों के स्वास्थ्य केंद्रों में भी लोगों को चिकित्सा सेवा का लाभ मिलेगा.
बीते दिनों पिथौरागढ़ जिले के 23 उपस्वास्थ्य केंद्रों में लंबे समय से चिकित्सकों के पद रिक्त चल रहे थे. जिस कारण मरीजों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. वहीं स्वास्थ्य समस्याओं के चलते और चिकित्सक ना होने के कारण लोगों को जिला अस्पताल के चक्कर काटने पड़ते थे.