उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड से 2,257 नेपाली नागरिकों की वतन वापसी, 'भारत-नेपाल मैत्री जिंदाबाद' के लगे नारे - नेपाली नागरिक

पिथौरागढ़ के झूलाघाट से 1,299, बलुआकोट और धारचूला से 958 नेपाली नागरिकों को नेपाल भेजा गया है. मुल्क वापसी के वक्त नेपाली नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन और भारत सरकार का आभार जताया है.

pithoragarh news
नेपाली नागरिक

By

Published : May 1, 2020, 12:15 PM IST

Updated : May 1, 2020, 4:50 PM IST

पिथौरागढ़ःलॉकडाउन के चलते पिथौरागढ़ में फंसे 2,257 नेपाली नागरिकों की वतन वापसी हो गई है. भारत और नेपाल को जोड़ने वाले 3 अंतरराष्ट्रीय झूलापुलों से नेपालियों को बसों के जरिये स्वदेश भेजा गया है. झूलाघाट से 1,299 और बलुआकोट व धारचूला से 958 नेपाली नागरिकों को नेपाल भेजा गया. वतन वापसी से नेपालियों के चेहरे पर रौनक देखने को मिली. वापसी के दौरान नेपालियों ने 'भारत-नेपाल मैत्री जिंदाबाद' के नारे भी लगाए.

पिथौरागढ़ में फंसे 2,257 नेपाली नागरिकों की वतन वापसी.

कोरोना महामारी के चलते भारत और नेपाल में लॉकडाउन है. दोनों मुल्कों के बीच सभी अंतरराष्ट्रीय झूलापुल सीज हो गए हैं. इस कारण 2,257 नेपाली नागरिक भारत में ही फंस गए थे. इन नेपाली नागरिकों को झूलाघाट, धारचूला, बरम, बलुआकोट और जिला मुख्यालय के स्कूलों व सरकारी भवनों में बनाए गए शिविरों में रखा गया था. इनके रहने-खाने और स्वास्थ्य परीक्षण की पूरी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन के कंधों पर थी.

ये भी पढ़ेंःमुख्य सचिव बोले- प्रवासी उत्तराखंडियों की गाइडलाइन के तहत होगी घर वापसी

चार दिन पहले नेपाल सरकार ने अपने नागरिकों को वापस लाने के लिए भारतीय प्रशासन को पत्र भेजा था. इसके बाद केंद्र सरकार की ओर से माइग्रेंट मजदूरों की घर वापसी के लिए मिली छूट के बाद पुलिस, एसएसबी और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में नेपाली नागरिकों को स्वदेश भेजा गया है. हालांकि, नेपाल में लगातार लॉकडाउन की सीमा बढ़ने से नेपाली नागरिकों में भारी नाराजगी देखने को मिल रही थी, लेकिन अब वतन वापसी होने पर नेपाली नागरिकों ने राहत की सांस ली है. मुल्क वापसी के वक्त नेपाली नागरिकों ने स्थानीय प्रशासन और भारत सरकार का आभार जताया है.

Last Updated : May 1, 2020, 4:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details