बेरीनाग: पिथौरागढ़ जिले के दो लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गये. श्रीनगर के बारामूला में पाकिस्तान से हुई गोलाबारी में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए. एक जवान विकास खंड गंगोलीहाट और एक जवान मुनस्यारी विकास खंड के रहने वाले थे. दोनों जवान कुमाऊं रेजिमेंट के 21 बटालियन में तैनात थे.
मिली जानकारी के अनुसार गंगोलीहाट के नाली गांव 30 वर्षीय शंकर सिंह श्रीनगर के बारमूला में तैनात थे. शुक्रवार दोपहर 3:30 बजे श्रीनगर के बारामूला में पाकिस्तान की तरफ से भारी गोलाबारी और बमबारी का जवाब देते हुए सेना के जवानों ने पाकिस्तानी बांर्डर पर भी भारी तबाही मचाई. पाकिस्तान ने बारामूला जिला के उरी सेक्टर और नियंत्रण रेखा के पास रामपुर सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन करते हुए फायरिंग शुरू कर दी. इस जवाबी कार्रवाई में उत्तराखंड के कुमाऊं रेजिमेंट के जवान शंकर सिंह मेहरा शहीद हो गए.
शंकर सिंह के शहीद होने की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. शहीद का शव रविवार को बरेली से यहां पहुंचने की सम्भावना जताई जा रही है. बता दें, शहीद शंकर का बड़ा भाई नवीन मेहरा भी श्रीनगर में सेना में ही तैनात है.