बेरीनाग:गंगोलीहाट क्षेत्र में मंगलवार को एक बार फिर कोरोना बम फटा है. जिसमें पांच स्कूली बच्चे, दो शिक्षक सहित 15 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. पवन कार्की ने बताया की जीआईसी चौरपाल में 4 बच्चे और कन्या जूनियर हाईस्कूल तामानौली में एक बालिका सहित दो शिक्षिका पॉजिटिव पाई गई है. 8 लोग गंगोलीहाट क्षेत्र में कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.
पढ़ें -कोरोना ने छीन लिए उत्तराखंड विधानसभा के कई रत्न, जानिए इनके बारे में
सभी को कोरोना केंयर सेंटर चौकोड़ी भेजने की कार्रवाई की जा रही है और मरीजों के संपर्क में आए लोगों का सैंपलिंग किया जा रहा है. स्कूल को तीन दिनों के लिए बंद कर दिया है. स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगातार सैंपलिंग की जा रही है और लोगों से जागरुक रहने की अपील की जा रही है.
शादी सीजन में कोरोना संक्रमण में इजाफा
पिथौरागढ़ के एक बारातघर के 7 कर्मचारियों के कोरोना संक्रमित होने बाद प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. प्रशासन ने शहर के सभी बारात घरों को निर्देश देते हुए कोरोना की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने को कहा है. सभी बारात घरों में नियमित सैनिटाइजेशन और टेंप्रेचर लेने के साथ ही कोरोना की रेंडम सैंपलिंग करने को कहा गया है.
जिले में अब बारात में 100 से अधिक लोगों को आने की अनुमति नहीं दी जाए. पिथौरागढ़ के मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा है कि अगर कोई भी बारातघर कोरोना को लेकर लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मसूरी में मिले नए मरीज
मसूरी में मंगलवार को स्वास्थ विभाग नें 119 लोगों का कोरोना टेस्ट किया था. जिसमें गए जिसमें से 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए. जिनको होम आइसोलेट किया गया है. वहीं, मलिंगार क्षेत्र में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना संक्रमित पाए जाने पर मलिंगार क्षेत्र के एक भाग को कंटेनमेंट जोन बनाया गया है. डॉ. प्रदीप राणा ने बताया कि मसूरी में मंगलवार तक 60 कोरोना संक्रमित मरीज है.