उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में एक साथ मिले कोरोना के 14 नए मरीज - पिथौरागढ़ में कोरोना के मिले 14 नए मरीज

पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

14 new patients of corona virus
पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज.

By

Published : May 26, 2020, 7:33 PM IST

Updated : May 27, 2020, 11:04 AM IST

पिथौरागढ़: उत्तराखंड में कोरोना वायरस बम फूटा है. प्रवासियों के आने के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस के 14 नए मरीज मिलने से जिला प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है.

पिथौरागढ़ में एक साथ मिले कोरोना के 14 नए मरीज

पॉजिटिव पाए गए सभी 14 लोग प्रवासी हैं और दूसरे राज्यों से पिथौरागढ़ लौटे हैं. 14 मामलों में 11 केस गंगोलीहाट और 3 पिथौरागढ़ तहसील से हैं. इससे पहले भी पिथौरागढ़ में कोरोना वायरस के 3 पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं. जिसके बाद जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर 17 हो गई है. जिला प्रशासन एहतियातन सभी लोगों को क्वारंटाइन कर रहा है.

ये भी पढ़ें:दून के डॉक्टरों ने 'कॉकटेल' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'

पॉजिटिव सभी लोग दिल्ली, जालंधर, चंडीगढ़ और मुंबई से वापस लौटे हैं. जिला प्रशासन सभी लोगों की ट्रैवेल हिस्ट्री खंगालने में जुटा हुआ है. 26 मई तक 28 हजार 228 लोग पिथौरागढ़ लौटे हैं. जिनमें 1 हजार 845 लोग संस्थागत क्वारंटाइन और 13 हजार 822 लोग पंचायत घरों में क्वारंटाइन हैं.

जिले में अब तक कुल 13 हजार 242 लोगों ने 14 दिनों का क्वारंटाइन पूरा कर लिया है. अब तक 396 लोगों के सैंपल लैब भेजे गए हैं. जिसमें 279 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है और शेष लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है.

Last Updated : May 27, 2020, 11:04 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details