पिथौरागढ़:जिले में दूसरे दिन ही अधिकांश वाइन शॉप बंद नजर आईं. पिथौरागढ़ जिले में 28 अंग्रेजी शराब की दुकानें हैं. लेकिन मुख्यालय सहित 13 दुकानें बंद हैं. आबकारी विभाग के अधिकारियों का कहना है कि कई दुकानों के आवंटन को लेकर अभी भी कुछ औपचारिकताएं शेष हैं. इन्हें पूरा करने पर सभी दुकानें खुल जाएंगी.
पिथौरागढ़ में दूसरे दिन भी शराब की 13 दुकानों में ताले लटके हुए हैं. कोरोना के चलते बंद हुई शराब की दुकानों से सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है तो वहीं, शराब के शौकीनों की भी मुश्किलें बढ़ गई हैं. मामले में जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार ने बताया कि बन्द पड़ी सभी दुकानों की कुछ औपचारिकताए पूर्ण करने के बाद दुकानों को खोल दिया जाएगा.