पिथौरागढ़:जिले के देवसिंह मैदान में नियमों के खिलाफ जाकर मेले के आयोजन से नाराज पिथौरागढ़ नगरपालिका के 12 सभाषदों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. सभासदों ने पालिका प्रशासन पर मनमानी का आरोप लगाया है.
12 सभासदों ने दिया इस्तीफा बता दें कि सभासदों ने पहले ही चेतावनी दी थी कि अगर देवसिंह मैदान में मेले का आयोजन रद्द नहीं हुआ तो वे इस्तीफा दे देंगे. सभासदों ने डीएम के जरिए अपना सामूहिक इस्तीफा निदेशक शहरी विकास को भेज दिया है. गौर हो कि पिथौरागढ़ पालिका का बोर्ड 20 सदस्यों का है. ऐसे में अगर 12 सभासदों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया तो बोर्ड के भंग होने की स्थिति आ सकती है.
यह भी पढ़ें:CAA के खिलाफ विपक्षी दलों के नेता एकजुट, राष्ट्रपति कोविंद को सौंपा ज्ञापन
वहीं, नाराज सभाषदों का आरोप है कि नगरपालिका एक निजी व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए नियमों के विरुद्ध मेले का आयोजन कर रही है. पूर्व में हाइकोर्ट के आदेश के बाद इस मैदान पर प्रशासन की ओर से खेलों के अलावा अन्य गतिविधियों पर सालों से रोक लगाई गई है. जबकि, मेले के लिए नगरपालिका ने प्रशासन से एनओसी ली है. साथ ही नगर पालिका इस साल देवसिंह मैदान में विकास प्रदर्शनी का आयोजन कर रही है. मगर मेले की कमान नगरपालिका या प्रशासन के हाथों में नहीं बल्कि निजी हाथों को सौंपी गई है.