उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

गंगोलीहाट में फूड प्वॉइजनिंग से 11 लोग बीमार, जागर में खाया था बासी खाना - फूड प्वॉइजनिंग से बीमार

गंगोलीहाट के बनेला गांव में फूड प्वॉइजनिंग के चलते 5 बच्चों समेत 11 लोगों की तबीयत खराब हो गई. जिन्हें सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती कराया गया है. जहां पर उनका इलाज चल रहा है.

Food poisoning in Gangolihat
गंगोलीहाट में फूड प्वॉइजनिंग

By

Published : Jun 6, 2023, 11:01 PM IST

बेरीनागः गंगोलीहाट के बेलपट्टी क्षेत्र के बनेला गांव में फूड प्वॉइजनिंग का मामला सामने आया है. जहां 5 बच्चों समेत 11 लोग बीमार हो गए. जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गंगोलीहाट में इलाज चल रहा है. डॉक्टरों की मानें तो सभी बीमार लोगों की हालत खतरे से बाहर बताई है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति के घर में जागर लगा हुआ था. जहां घर के सदस्यों और लोगों ने बासी खाना खाया था. जिससे फूड प्वॉइजनिंग हो गई.

गंगोलीहाट में फूड प्वॉइजनिंग

जानकारी के मुताबिक, गंगोलीहाट के बनेला गांव में एक घर में रविवार से चार दिवसीय जागर (देवी देवताओं) का पूजन का कार्यक्रम चल रहा था. मंगलवार सुबह घर के सदस्यों और जागर में पहुंचे लोगों घर में बना हुआ बासी भोजन खाया. जिसके बाद सभी की हालत बिगड़ने लगी. बनेला गांव के महेंद्र सिंह (उम्र 31 वर्ष), यश (उम्र 4 वर्ष), गोविंदी (उम्र 29 वर्ष), नंदी देवी (उम्र 60 वर्ष), महेंद्र (उम्र 38 वर्ष), मोहनी (उम्र 40 वर्ष) बीमार हो गए.

गंगोलीहाट में फूड प्वॉइजनिंग से बीमार लोग
ये भी पढ़ेंः फूड प्वॉइजनिंग के इलाज में लापरवाही हो सकती है बेहद खतरनाक

इसके अलावा जजोली गांव की आदी महरा (उम्र 6 वर्ष), नीलम (उम्र 16 वर्ष), पुष्पा (उम्र 30 वर्ष), ज्योति(उम्र 12 वर्ष) और सुगडी निवासी करिश्मा (उम्र 9 वर्ष) भी फूड प्वॉइजनिंग से बीमार हो गए. सभी बीमार लोगों को आनन फानन में सीएचसी गंगोलीहाट में भर्ती कराया गया है. जहां डॉक्टर शुभम केसरवानी की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. सभी खतरे से बाहर बताए जा रहे हैं. सामाजिक कार्यकर्ता राम सिंह बिष्ट ने सीएचसी गंगोलीहाट पहुंचकर बीमार लोगों का हालचाल जाना.

ABOUT THE AUTHOR

...view details